
शक्तिनगर। सरदार पटेल स्मृति रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को खड़िया बाजार अशोका मार्केट दुर्गा पूजा पंडाल समीप आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बनवासी सेवा आश्रम सह संगठन मंत्री आनंद जी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक आशीष जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन खड़िया बाजार निवासी आनंद पटेल व उनके साथियों ने ने किया।
राष्ट्रगान गाकर कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई और उद्घाटन मैच में हुए रोमांचक मुकाबले के बीच शक्तिनगर ने योगीचौरा को शिकस्त देकर विजय प्राप्त किया। प्रो कबड्डी की तर्ज पर पिछले चार वर्षों से शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बाजार में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का आयोजन आदर्श आचार संहिता व कोविड दिशानिर्देशों के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है।
इस अवसर पर समाजसेवी सनी शरण, अमरजीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रवि जीत सिंह, भरत भूषण अग्रवाल, छठी लाल केसरवानी सहित भारी संख्या में दर्शक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
