
सोनभद्र
लायंस क्लब ने अन्न दान कर मनाया मकर संक्रांति महापर्व।
मां ज्वालामुखी स्थित नेकी की दीवार के माध्यम से खिचड़ी व गुड़ का हुआ वितरण।
शक्तिनगर। लायंस क्लब विद्युत विहार के सदस्यों ने आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर स्थित नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों को अन्न दान कर मकर सक्रांति महापर्व मनाया। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वाला गुड़ का वितरण विशेष रूप से किया गया।
क्लब अध्यक्ष लॉयन नटवर दास अग्रवाल व केवी मिश्रा के संयुक्त तत्वाधान व सौजन्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, ज्वालामुखी मंदिर मुख्य पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा, सर्वेश सिंह, ओपी बंसल, सत्य प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, अमित राज, मानस अग्रवाल व नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
