
रोड नहीं तो वोट नहीं, बैंड बाजे के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
जौनपुर। चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न विकास के खोखले वादे किए जाते हैं जिनकी कलई लोकतंत्र के महापर्व मतदान खत्म होते ही खुलने लगती है। बहुत कम ही राजनीतिक पार्टियां या नेता ऐसे होते हैं जो अपने किए वादे को पूरा करने के लिए जनता के बीच चुनाव बाद आते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं जहां जनता मुखर होकर पिछले चुनाव में किए वादों को नेताओं को याद दिला रही है और कह रही है कि पहले पिछला वादा पूरा करो तब वोट मांगने आओ। जौनपुर जिले के मड़ियाहूं विधानसभा के कुछ गांवों के ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए वर्तमान विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कह रहे हैं कि गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं।
ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, रोड नहीं तो वोट नहीं, बैंड बाजे के साथ ग्रामीणों नें किया विरोध प्रदर्शन। प्राप्त जानकारी अनुसार मडियाहूं विधानसभा के बल्लीपुर उपधान, दुबान, महथिया, लोहरान के ग्रामीणों नें रोड न बननें के कारण अबकी बार मतदान का बहिष्कार करनें की बात कही है। वर्तमान में मड़ियाहूं विधानसभा से अपना दल (एस) से डॉ लीना तिवारी विधायक हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद नारे लगाए हैं और उनके विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
