
पेट्रोल पंपों से डीजल भरवाकर भागने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
रॉबर्ट्सगंज के विभिन्न पेट्रोल पंपों से डीजल भरवाकर वाहन लेकर भाग जाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थापित विभिन्न पेट्रोल पंपों से डीजल भरवाकर वाहन लेकर भाग जाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी (मुख्यालय) विनोद कुमार ने कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि “डीजल चोरी किये हुए व्यक्ति हिन्दूवारी ओवरब्रिज के नीचे हिनौता जाने वाले मार्ग पर डीजल लेकर कहीं अन्यत्र बेचने के फिराक में है। इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा राबर्ट्सगंज व उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे प्रभारी चौकी काशीराम आवास और पुलिस बल के साथ हिन्दूवारी पहुँच ओवरब्रिज के नीचे किनारे सर्विस लेन की तरफ खड़ी एक बुलेरो को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस की आहट महसूस कर गाड़ी में बैठ व्यक्ति हिनौता गांव की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर एक व्यक्ति ने पुलिस बल पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर किया लेकिन पुलिस बल बाल-बाल बच गये। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों अभियुक्त अंकित चौबे पुत्र शशांक शेखर चौबे निवासी चौबेपुर थाना मड़िहान-मिर्जापुर, आकर्षित पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र बाबूलाल पाण्डेय निवासी परासी पाण्डेय थाना राबर्ट्सगंज, सुनिल पाण्डेय पुत्र रमाशंकर देव पाण्डेय निवासी परासी पाण्डेय थाना राबर्ट्सगंज और अनिल कुमार पुत्र हिरालाल निवासी परासी पाण्डेय थाना राबर्ट्सगंज पूर्व में भी कई थाना क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों पर उक्त कृत्य को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक बोलेरो, एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, चार एंड्रॉयड मोबाइल, एक जरकिन में चोरी का 20 लीटर डीजल और दो चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।
