
नामांकन दौरान प्रत्याशी द्वारा जुलूस आदि पर होगी रोक।
बलरामपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु 4 फरवरी से प्रारंभ हो रहे नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में चार न्यायालय कक्ष में होने वाले नामांकन प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को दो भागों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ केवल दो व्यक्ति एवं दो वाहन ही की अनुमति होगी, प्रत्याशी द्वारा जुलूस आदि पर रोक होगी। कलेक्ट्रेट परिसर से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेटिंग की जाएगी, वाहनों को वहां से अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, प्रत्याशी एवं साथ दो व्यक्तियों को वहां से पैदल ही नामांकन हेतु आना पड़ेगा। सभी बैरिकेटिग वाले स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी, जहां पर सभी व्यक्तियों के चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। चेकिंग हेतु डीएफएमडी भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर पूरी व्यवस्था के प्रभारी होंगे और उनके साथ जनपद के 10 प्रभारी निरीक्षक कलेक्ट्रेट परिसर में एवं एक- एक प्रभारी निरीक्षक बैरिकेटिग वाले स्थलों पर तैनात होंगे। पर्याप्त मात्रा में आरक्षी एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। एलआईयू द्वारा परिसर के आसपास से रहकर निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद में 53 कंपनी सीपीएमएफ एवं दो कंपनी पीएसी की मिली है। गैर जनपद से 3700 अतिरिक्त पुलिस से मिली है। कुल मिलाकर 12,200 के आसपास सुरक्षा जवान बाहर से प्राप्त होंगे, जो कि चुनावों को सकुशल संपन्न कराएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ में तैनात रहेंगी। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन इत्यादि पर नजर रखने के लिए निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम तैनात है।
