
कंप्यूटर प्रशिक्षणार्थियों को एनसीएल खड़िया से मिला अध्ययन सामग्री।
राजस्व अधिकारी राजाराम यादव व काशी विद्यापीठ निदेशक ने प्रदान किया किट्स।
शक्तिनगर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस शक्तिनगर में नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड खडिया क्षेत्र के अंतर्गत निगमित सामाजिक दायित्व 2020-21 के तहत चल रहे निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा के क्रम में शनिवार को कंप्यूटर के प्रशिक्षणार्थियों को कीट्स प्रदान किया गया। इस अवसर पर एनसीएल खड़िया सीएसआर अधिकारी राजाराम यादव ने कहा कि एनसीएल का उद्देश्य सदैव आसपास के आर्थिक रूप से कमजोर दबे-कुचले एवं विस्थापित परिवार के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान करना एनसीएल खड़िया अपना परम कर्तव्य मानता है। इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस शक्तिनगर कार्यकारी निदेशक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एनसीएल के द्वारा संचालित यह कंप्यूटर प्रशिक्षण अतिशय सराहनीय एवं सर्वजन हिताय कार्यक्रम है। इस निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के उपरांत सभी छात्र-छात्राएं स्वावलंबी बनेंगे, ऐसा मुझे आशा ही नहीं विश्वास भी है। इस अवसर पर सीएमसी प्रशिक्षण एजेंसी से विनय कुमार, रंजीत कुमार के साथ-साथ डॉ दिनेश कुमार, डॉ अविनाश दुबे, डॉ अर्पणा त्रिपाठी, डॉ महेश श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के तहत संपन्न हुआ।
