
शक्तिनगर। एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर स्थित संत जोसेफ स्कूल विद्यालय प्रबंधन पर जबरन बच्चों को बैठाकर राष्ट्रगान कराने संबंध में विहिप बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सौंपे ज्ञापन के आधार पर जांच उपरांत विद्यालय प्रबंधन पर विधिक कार्रवाई कर शक्तिनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। धारा (3) राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के अंतर्गत अभियोग स्थानीय थाने में शुक्रवार को सायं लिखा गया।
विगत दिनों संत जोसेफ स्कूल प्रबंधन द्वारा जबरन बच्चों को बैठाकर राष्ट्रगान कराने का मामला तूल पकड़ने पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के समक्ष नगर के प्रबुद्धजनों व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर थाना प्रभारी के नाम उचित कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा नोटिस जारी कर स्कूल प्रबंधन से डीवीआर जमा करने व जवाब देने को कहा था और जांच उपरांत आरोप सही साबित होने पर स्कूल प्रबंधन पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने उक्त घटना के संबंध में अपने परिवारी जनों से बताया था कि जब बैठाकर राष्ट्रगान कराने को कहा गया तो बच्चे अवाक रह गए और उठकर खड़े होने वाले बच्चों को जबरन बैठा दिया गया। वहीं विद्यालय प्रबंधन बिना सिर पैर के दलीले देने में व्यस्त रहा की बच्चे थके हुए थे तो बैठाकर राष्ट्रगान कराना मजबूरी था।
