
ग्राम पंचायत मकरा में फागिंग व दवा का छिड़काव कराया गया।
म्योरपुर। म्योरपुर विकासखंड के मकरा ग्राम पंचायत में सोनभद्र जिला अधिकारी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी और खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में एडीओ पंचायत की देखरेख में ग्राम पंचायत के बस्तियों के आस पास की झाड़ियों की कटाई कराई गई और एंटी लारवा दवा का छिड़काव तथा विद्यालयों, घरों गलियों में फागिंग कराई गई।
मकरा ग्राम पंचायत में अज्ञात बीमारी के कारण हो रही लगातार मौतों की खबरों के बाद चिर निंद्रा से जागे जिला प्रशासन ने आनन-फानन में उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य महकमे को गांव की तरफ भेजा। जहां खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत की उपस्थिति में समूचे गांव में दवा का छिड़काव कराया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 10 दिनों के अंदर 14 मौतों ने जिला प्रशासन के हाथ पांव फुला दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन सभी मौतों का कारण मलेरिया हो सकता है लेकिन जिला प्रशासन इस तरह की बातों से अनजान बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि फोन करने के बाद भी एंबुलेंस सेवा नहीं पहुंचने के कारण भी मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जिला प्रशासन के स्वास्थ्य महकमे के तमाम दावों की कलई खुल रही है।
देर सवर ही जागे सोनभद्र जिला प्रशासन ने मौतों की अबूझ पहेली को सुलझाने हेतु कमर कस ली है।
