
शक्तिनगर में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस और दी गई सलामी।
शक्तिनगर। सोनभद्र जिले के विभिन्न थाना परिसरों में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर झंडा फहराकर सलामी दी गई और योजना बैठक किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को शक्ति नगर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया और पुलिस ध्वज को सलामी दी गई। वहीं सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी पर पुलिस ध्वज के प्रतीक स्वरूप स्टीकर लगाया गया।
शक्तिनगर थाना परिसर में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस ध्वज फहराने के बाद प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 नवंबर 1952 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा यूपी पुलिस व पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। पुलिस व पीएसी बल को यह ध्वज उनके शौर्य, प्रदर्शन व कर्तव्य परायणता के चलते दिया गया था, जिसे यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा गौरव माना जाता है। उन्होंने बताया कि देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा पहला राज्य है, जिसमें पुलिस व पीएसी बल को प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया है।
इस दौरान थाना परिसर में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
