
शक्तिनगर। यातायात नियमों एवं संकेतों के प्रति जागरूक करने के लिए शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्र ने राजकीय इंटरमीडिएट विद्यालय में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई। प्रभारी निरीक्षक ने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। ट्रिपल राइडिग न करने व निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।
श्री मिश्र ने आगे कहा कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही घर में किसी को चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों से कहा कि यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रख सकने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
