
कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा, दो क्विंटल लहन व तीन भट्ठियाँ नष्ट।
26 लीटर कच्ची शराब जब्त कर तीन का चालान।
शक्तिनगर। सोमवार को थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए शक्तिनगर पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश देकर दो लीटर लहन व तीन भठ्ठियों को नष्ट करते हुए, शराब बनाने व बिक्री करने में संलिप्त तीन लोगों को 26 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।
जिले में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों मनोज कुमार पुत्र किरीत राम निवासी कोटा बस्ती, कलावती देवी वर्तनी बाबा सोनकर निवासी काली मंदिर रेलवे स्टेशन के पीछे चिल्का टांड व नेहा पुत्री राजेंद्र प्रसाद स्वीपर निवासी कोटा बस्ती के पास से क्रमशः 8 लीटर कच्ची शराब 1 लीटर लहन एक भट्ठी, 8 लीटर कच्ची शराब 1 लीटर लहन दो भट्ठी व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस की कार्रवाई में कुल बरामदगी शराब बनाने के तीन उपकरण, 26 लीटर कच्ची शराब व दो क्विंटल लहन के साथ तीन भट्ठियों को नष्ट किया गया।
कच्ची शराब बनाने व बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में एसएसआई संतोष यादव, एसआई वंशराज यादव, कांस्टेबल सुनील शर्मा, राहुल पटेल, सुमित पटेल, सौरव यादव, महिला आरक्षक उमा सिंह व कांस्टेबल चालक अंबुज तिवारी की विशेष भूमिका रही।
