
सोनभद्र
स्वीप कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
दुद्धी। तहसील क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन एसडीएम रमेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में किया जा रहा है। इसी क्रम में दुद्धी विकासखंड के घिवही ग्राम में मतदाताओं को जागरूक किया गया। एसडीएम ने किसानों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए आगामी चुनावों में वोट देने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाने की अपील किया और कहा कि वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है, इसलिए हर मतदाता को मतदान कर देश को और मजबूत बनाना चाहिए। साथ ही उपस्थित जनता को धान सत्यापन व कोरोना टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
