
उत्पादन जानने को एसडीएम ने करायी धान की क्राप कटिंग।
दुद्धी। तहसील क्षेत्र के घिवही गांव में गुरुवार को एसडीएम रमेश कुमार ने किसान बिहारी लाल पुत्र वंशरूप के खेत में पहुंचकर धान फसल की क्राप कटिंग कराई। एसडीएम रमेश कुमार ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए नवीन तकनीक के सहारे पैदावार को और बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर डालते हुए कहा कि सरकार की तरफ से इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किसानों के लिए किया जा रहा है। किसानों को इसका फायदा उठाने के लिए आगे आना चाहिए। एसडीएम ने किसानों को पारंपरिक खेती के साथ ही तकनीकी खेती व सहफसली खेती को अपनाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे किसान अपनी वार्षिक आय को काफी बेहतर बना सकते हैं।
धान फसल की क्रॉप कटिंग के दौरान लेखपाल राकेश कुमार सिंह, फसल बीमा योजना अधिकारी उमेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर कुशवाहा, प्रगतिशील किसान गौरी शंकर कुशवाहा, नंदलाल, भगवानदास, विनोद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
