
विश्व हिंदू परिषद के पहल पर छठ महापर्व पर खुला ऊर्जा द्वार गेट।
प्रशासन व प्रबंधन की वार्ता के बाद गेट खोलने का हुआ निर्णय।
शक्तिनगर। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा लोक आस्था के छठ महापर्व के अवसर पर आवासीय परिसर ऊर्जा द्वार गेट को बंद करने की सूचना मिलने पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ऊर्जा द्वार गेट पहुंचकर विरोध जताया और पूरे प्रकरण की जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्र व दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार को फोन से सूचना दिया। दोनों अधिकारियों ने प्रबंधन से वार्ता कर गेट खुलवाने का आश्वासन दिया। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म के पर्व त्योहारों पर कुठाराघात करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इतिहास गवाह है कि जब जब हम से टकराने की कोई कोशिश किया है उसे मुंह की खानी पड़ी है।
आनन-फानन में एनटीपीसी गेस्ट हाउस में विश्व हिंदू परिषद की पहल पर प्रशासन, प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच वार्ता प्रारंभ हुआ। वार्ता उपरांत एनटीपीसी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों द्वारा छठ पर्व के दिन गेट बंद करने के अपने निर्णय को बदलना पड़ा और एजीएम कार्मिक सिकंदर जी ने आश्वासन दिया कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दिन किसी भी सूरत में गेट बंद नहीं किया जाएगा। एनटीपीसी सिंगरौली सर्वधर्म समभाव के विचारों का पालन करती है और सभी धार्मिक आयोजनों में सहयोगी भी है।
पूरे प्रकरण में सूचना प्राप्त होने के बाद विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों, शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर योगेंद्र मिश्रा व श्रमिक यूनियन नेता एसके सिंह की भूमिका गेट खुलवाने में सराहनीय रही।
ऊर्जांचल के युवा पत्रकार व विश्व हिंदू परिषद जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रंजीत राय ने हिंदू सनातन धर्म के त्योहारों पर एनटीपीसी प्रबंधन को गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद ही उचित निर्णय लेने को कहा और पूरे प्रकरण में सकारात्मक सहयोग देने के लिए कार्मिक एजीएम व स्थानीय थाना प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर एनसीएल निगाही युवा मजदूर नेता ओम प्रकाश टंडन उपस्थित रहे।
