
शक्तिनगर। कोल इंडिया लिमिटेड चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बुधवार को ब्लॉक-बी व खड़िया खदान क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया। ब्लॉक बी क्षेत्र में खदान के निरीक्षण के साथ-साथ नव निर्मित पीआर साईडिंग का उद्घाटन भी किया, जिससे रेलवे के माध्यम से कोयला ढूलाई में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस दौरान उन्होंने परियोजना के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया और साथ ही खदान क्षेत्र में पौधारोपण कर कोल इंडिया की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इसी क्रम में चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड प्रमोद अग्रवाल ने एनसीएल की खड़िया खदान का भी दौरा किया। खदान का अवलोकन कर संबंधितों को ज़रूरी निर्देश दिए।
दोपहर एक बजे ब्लॉक बी खदान से हेलीकॉप्टर द्वारा एनसीएल खड़िया खदान पहुंचे सीआईएल चेयरमैन व एनसीएल सीएमडी का अस्थायी हेलीपैड पर परियोजना प्रमुख राजीव कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात खदान क्षेत्र की विभिन्न कार्यशैली का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर जरूरी दिशानिर्देश सीआईएल चेयरमैन ने दिया। इसी क्रम में खड़िया खदान क्षेत्र से खड़िया आवासीय परिसर डीएवी स्कूल स्थित अस्थायी हेलीपैड पहुंचे चेयरमैन को गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ नंदन कानन पार्क ले जाया गया। जहाँ उन्होंने एनसीएल अधिकारियों संग दोपहर का भोजन करने के बाद गेस्ट हाउस में श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों व परियोजना अधिकारियों संग औपचारिक भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जिम्मा स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्रा व एनसीएल खड़िया उप कार्मिक प्रबंधक (कार्मिक/सुरक्षा) एसपी सिंह के नेतृत्व में बखूबी निर्वहन हुआ। वहीं लगातार गश्त करते हुए सुरक्षा प्रभारी शिवेंद्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद किलेबंदी को मजबूत करने में प्रशंसनीय भूमिका निभाई।
खदानों के निरीक्षण के दौरान एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) आरएन दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसएस सिन्हा, चेयरमैन कोल इंडिया सचिव एमके सिंह, एनसीएल खड़िया मुख्य महाप्रबंधक राजीव कुमार, परियोजना अधिकारी सीपी सिंह, स्टॉफ अधिकारी अनिल टोपो, राजस्व अधिकारी राजाराम यादव, बीना चौकी प्रभारी अश्वनी राय, सुरक्षाकर्मी अनुराग सिंह और कोयला क्षेत्रों के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
