
शक्तिनगर। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल बुधवार को अनुषंगी कंपनी एनसीएल सिंगरौली के खड़िया क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा करेंगे। हेलीकॉप्टर से एनसीएल खड़िया डीएवी उतरने के बाद गेस्ट हाउस में अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
कोल इंडिया लिमिटेड चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के उर्जान्चल में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक राजीव कुमार की अगुवाई में एनसीएल खड़िया प्रबंधन जोरों शोरों से जुटा हुआ है। स्वागत में कहीं कोई कोर कसर ना छूटे, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं परियोजना प्रमुख राजीव कुमार कर रहे हैं।
हेलीकॉप्टर उतरने के स्थान व नंदन कानन पार्क के साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं आवासीय परिसर में होर्डिंग व साइन बोर्डों को रंग रोगन कर नया रूप दिया जा रहा है।
