
शक्तिनगर। ऊर्जांचल के वरिष्ठ समाजवादी एवं व्यापारी नेता मोहन गुप्ता को सोनभद्र जिला सचिव की जिम्मेदारी मिलने की सूचना प्राप्त होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड काली मंदिर मोहल्ला निवासी मोहन गुप्ता समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है। वह पहले भी पार्टी से जिला कोषाध्यक्ष और प्रदेश व्यापार मंडल के सचिव रह चुके हैं। मोहन गुप्ता के जिला सचिव बनने पर उनके आवास पर बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और फूल माला पहनाकर मिठाई बांटते हुए हर्ष व्यक्त किया।
जिला सचिव का दायित्व मिलने पर मोहन गुप्ता ने आलाकमान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सोनभद्र सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। जनता ने तय कर लिया है कि 2022 में विकास के लिए सपा की सरकार बनाएगी।
