
अपने अधिकार और कानूनों के प्रति जागरूकता जरूरी: पैरा लीगल वालंटियर्स।
शक्तिनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक सेवाओं एवं शासकीय कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता हेतु चिल्काडाँड़ ग्राम पंचायत कार्यालय पर शिविर लगाकर उपस्थित ग्रामीणों में हैंड बिल व पम्पलेट वितरण कर लोगों को अपने अधिकार व कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान हीरालाल व बीडीसी रंजीत कुशवाहा ने हिस्सा लिया।
पैरा लीगल वालंटियर उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विधिक सलाह देना और उनके केसों की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध कराना है। इसके साथ साथ न्याय प्रक्रिया को उनके लिए सरल बनाना है।
पैरा लीगल वालंटियर सौरव मिश्रा ने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है, उसे दबाया नहीं जा सकता। अज्ञानता ही सभी समस्याओं की जड़ है। इसलिए अपने अधिकारियों, कानून के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। वहीं पैरा लीगल वालंटियर टीम सदस्य रवि शंकर, छोटू कुमार, अरविंद कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों की समस्याओं का कानूनी रूप से शीघ्र समाधान करता है। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
