
दुर्गा पूजा, रामलीला व दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।
शक्तिनगर। आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा का दशहरा के संबंध में पीस कमेटी की बैठक रविवार शाम को शक्तिनगर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने दुर्गा पूजा एवं रामलीला को सकुशल संपन्न कराने के लिए दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के पदाधिकारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समिति के लोग राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ही त्यौहार मनाए। इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन से संबंधित बिजली मिस्त्री का सरलता से उपलब्धता, फायर सेफ्टी की व्यवस्था, निर्धारित ध्वनि मानक का पालन करना और अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध का पालन करते हुए त्यौहार आपसी मेलजोल के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।
उपस्थित प्रबुद्धजनों व दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि पूर्व में जो पूजा पंडाल रखे जा रहे थे उन्हें ही पूजा पंडाल रखने की अनुमति प्रदान की जाएगी। लेकिन नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व सभी समितियों को एसडीएम से अनुमति लेनी होगी, जो सरलता से उपलब्ध होगी।
बैठक में मुख्य रूप से बीना पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी राय, उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह, चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, खड़िया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू, कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी, राजा परसवार ग्राम प्रधान अविनाश कुमार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, अंबेडकर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नशा मुक्ति केंद्र संचालक विमल त्रिपाठी, अशोक कुमार, एनसीएल सुरक्षा विभाग से एसपी सिंह व शिवेंद्र सिंह, बीएमएस मजदूर नेता खुशहाल सिंह, एनटीपीसी यूनियन नेता एसके सिंह, प्रिंस जायसवाल, अजय मिश्रा, कॉन्स्टेबल विकास मिश्रा, दीपक कुमार उर्फ लोकई, सुनील शर्मा, अंबुज तिवारी सहित नगर के प्रबुद्धजन व समाजसेवी उपस्थित रहे।
