
भाजपा कार्यकर्ताओ ने गांधी जयंती पर झाड़ू लगा दिया स्वच्छता का संदेश।
स्वच्छता अभियान चलाकर भाजयुमो ने शक्तिनगर में गांधी जयंती मनाया।
शक्तिनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शक्ति नगर के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के बैनर तले शनिवार को चिल्काडाँड़ मार्केट मोहल्ले में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बापू जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर बापू को पुण्य स्मरण करने का उद्देश्य सोनभद्र भाजयुमो द्वारा रखा गया था। जिसके क्रम में शक्तिनगर भाजपा मंडल क्षेत्र में व्यापक तौर पर स्वच्छता अभियान चलाकर नगर वासियों से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का अपील भाजपाइयों ने किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन सोनी ने कहा कि हर व्यक्ति अपने आसपास स्वयं सफाई करके भारत को स्वच्छ बनाकर राष्ट्रपिता बापू व प्रधानमंत्री मोदी का सपना पूरा करने में सहयोग प्रदान करें। पवन सोनी ने बताया कि सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत बापू जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर प्रत्येक नगरवासी से अपील किया गया कि बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो अपने आसपास मोहल्लों व घर में साफ सफाई रखें।
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक अग्रहरि, मंडल महामंत्री गुप्तेश्वर सोनी, दिव्यांशु मिश्रा, करण कुमार, सोनू सोनी, मनोज गुप्ता, रितेश शर्मा सहित दर्जनों युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
