
धर्म/संस्कृतिसिंगरौलीसोनभद्र
शारदीय नवरात्र: प्रथम दिन ज्वालामुखी मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़।
नवरात्र के पहले दिन मंदिरों, पूजा पंडालो और घरों में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है।
शक्तिनगर। मां दुर्गा की आराधना के नौ दिनों के पावन पर्व के मौके पर प्रथम दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना करने के लिए आस्था में डूबे भक्तो का हुजूम आदि शक्तिपीठ माँ ज्वालामुखी मंदिर पर उमड़ पड़ा और विधि-विधान के साथ नगर के मंदिरों, पूजा पंडालों और घरों में श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां जगदम्बा का आह्वान किया। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना करने से व्यक्ति को धन-धान्य, ऐश्वर्य, सौभाग्य तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है।
गुरुवार को सुबह से ही मां ज्वालामुखी मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई और मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों ने मां ज्वालामुखी के शक्ति रूप का दर्शन कर मत्था टेक कर घर व नगर में शांति व वैभव की कामना किया।
