
शक्तिनगर। शॉपिंग मॉल और मार्ट की चकाचौंध के बीच ऊर्जांचल क्षेत्र का पहला मेगा मार्ट खड़िया बाजार में पंचवटी गेस्ट हाउस के समीप रविवार को कान्हा जी मार्ट के रूप में विधि विधान से पूजा उपरांत उद्घाटन हुआ। दैनिक प्रयोग की सभी वस्तुएं एक छत के नीचे उपलब्ध होने से आसपास के रहवासियों को काफी सहूलियत होगी। अभी तक मेगा मार्ट से खरीदारी करने के लिए ऊर्जांचल वासियों को वैढ़न का रुख करना पड़ता था लेकिन अब सभी व्यवस्थाएं शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार में ही उपलब्ध हो जाएंगी। कान्हा जी मार्ट ऊर्जांचल का इकलौता ऐसा मार्ट है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा।
कान्हा जी मार्ट संचालक विनोद मित्तल ने बताया कि सौर ऊर्जा आधारित क्षेत्र का पहला मार्ट होने का कीर्तिमान हमने रचा है और दैनिक प्रयोग की सभी चीजों को मार्ट में समाहित करने का प्रयास किया गया है। आसपास के क्षेत्र वासियों की सुविधा को देखते हुए हरे माधव इंटरप्राइजेज द्वारा कान्हा जी मार्ट खोलने का निर्णय लिया गया। सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि दीपावली व छठ त्यौहार पर हमारे मार्ट से खरीदारी कर आकर्षक ऑफर व विशेष छूट का लाभ उठाएं।
