
एनटीपीसी सिंगरौली में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित।
शक्तिनगर। राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से शनिवार को बसुराज गोस्वामी की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 127वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2021-22 के सभी मदों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं राजभाषा हिंदी के प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।
राजभाषा हिंदी के विकास की ओर अनुपम पहल प्रारम्भ करने के लिए यह निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में तकनीकी विषय पर हिंदी में प्रस्तुति की जाए एवं प्रत्येक बैठक में किसी एक विभाग के राजभाषा कार्यों की समीक्षा की जाए। अध्यक्ष द्वारा राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए यह भी निर्देश दिया गया कि राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग को सम्मानित किया जाए।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी ने कहा कि राजभाषा हिंदी मे कार्य करना हमारी सांविधानिक ज़िम्मेदारी है। हमें राजभाषा कार्यों को सांविधानिक ज़िम्मेदारी के साथ-साथ संपूर्ण कार्यकलाप एवं जीवन अभिव्यक्ति की भाषा के रूप में भी अपनाना है। बैठक में सीएस श्रीनिवास, विध्यानंद झा, डा0 एसके खरे सहित सभी विभागों के अध्यक्ष सम्मिलित हुए। बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) ओम प्रकाश द्वारा किया गया।
