
चेहल्लुम त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।
शक्तिनगर। शनिवार को शक्तिनगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में चेहल्लुम त्योहार को लेकर मुस्लिम प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों संग विशेष बैठक किया गया। जिसमे प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक ही त्योहार मनाएं जाएंगे। किसी भी प्रकार का जुलूस या सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिया जाएगा। एसएसआई संतोष यादव ने कहा कि माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। ऐसे लोगो पर नजर रखे और उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।
चेहल्लुम त्योहार को मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है। जिसमें आसपास के हुसैनी चौक पर फ़ातिया पढ़ने के बाद खुशी के साथ प्रसाद ग्रहण किया जाता है।
पीस कमेटी बैठक में उप निरीक्षक आशीष सिंह, चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, हुसैनी कमेटी सदर किश्मत अली, बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह, बादल हुसैन, रहमत अली, मोइनुद्दीन अंसारी, राजा परसवार पूर्व ग्राम प्रधान बृज बिहारी यादव, सपा नेता सोहेल खान, सज्जाद हुसैन, अशफाक अंसारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
