
गुरुद्वारा रोड पुरी तरह क्षतिग्रस्त, जनता हो रही त्रस्त।
मुख्य मार्ग पर तीन फीट के गड्ढे, आए दिन फस रहे ट्रक और हो रही दुर्घटनाएं।
शक्तिनगर। रविवासरीय बाजार समीप गुरुद्वारा मुख्य रोड भारी वाहनों के आवागमन के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और मुख्य मार्ग पर गड्ढों में गाड़ियां फसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। शनिवार को गुरुद्वारा रोड पर क्षतिग्रस्त सड़क में ट्रक फंसने के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है और राहगीरों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। एक तरफ सड़क में गड्ढे और दूसरा स्ट्रीट लाइट का ना होना, मुख्य मार्ग को जानलेवा बना रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुद्वारा रोड की देखभाल का जिम्मा एनटीपीसी प्रबंधन के पास है। प्रबंधन की उदासीनता के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और लगता है रहवासियों के परेशानी से प्रबंधन ने मुंह फेर लिया है। कुछ राहगीरों से वार्ता करने पर पता चला कि कई बार मुख्य मार्ग पर गड्ढे में बारिश का पानी भरे रहने के कारण दुर्घटना होना आम बात है।
सड़क क्षतिग्रस्त से आजिज होकर रहवासियों ने रविवार को एनटीपीसी आवासीय परिसर उर्जाद्वार गेट पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सीआईएसफ और प्रशासन द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन व नेताओं के बीच वार्ता करा कर विरोध प्रदर्शन को टालने का प्रयास जारी है।
