
बकाया वेतन भुगतान हेतु संविदा सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन।
शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र अंतर्गत आवासीय परिसर में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन भुगतान के लिए मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया और संविदाकार मेसर्स अशोक कुमार द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं से महाप्रबंधक हो पत्र के माध्यम से अवगत कराया। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले लगभग दो से तीन महीने का वेतन बकाया हुआ है जिसकी भुगतान की मांग करने पर ठेकेदार द्वारा आए दिन टालमटोल किया जाता है और निर्धारित मजदूरी रेट भी नहीं दिया जाता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मेसर्स अशोक कुमार कंपनी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय प्रवेश द्वार पर बकाया वेतन भुगतान व निर्धारित मजदूरी रेट प्राप्त करने हेतु प्रदर्शन किया। संविदा सफाई कर्मियों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब कंपनी कार्य करना प्रारंभ की थी तो पहले महीने निर्धारित मजदूरी रेट से वेतन भुगतान हुआ था परंतु ठेकेदार द्वारा सभी मजदूरों से एक उचित रकम नगद के रूप में ले लिया गया था और उसके बाद से लगभग 260 रुपए के रेट से ही वेतन भुगतान किया जाता है, जो निर्धारित मजदूरी रेट लगभग 421 रुपए से कम है।
मौके पर पहुंचे मैसर्स अशोक कुमार का कार्य देख रहे तरुण कुमार ने बताया कि एनसीएल खड़िया प्रबंधन द्वारा पिछले लगभग 11 महीने से बिल रोक कर रखा गया है जिस कारण मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने में समस्या हो रही है।
एनसीएल खड़िया सिविल स्टाफ अधिकारी जेएसपी सिंह ने पूरे प्रकरण पर बताया कि सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान का मामला प्रकाश में आया है जिस को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के अंदर ठेकेदार को बोलकर भुगतान करा दिया जाएगा और यदि निर्धारित मजदूरी रेट से कम भुगतान किया जा रहा होगा तो संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
