
उप्र एससी/एसटी आयोग उपाध्यक्ष ने जन चौपाल लगा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।
नाउ टोला के ग्रामीणों ने बस्ती समीप वारफाल निर्माण पर रोक लगाने का किया मांग।
शक्तिनगर। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने रविवार को ऊर्जांचल दौरे के क्रम में खड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत नाउ टोला मोहल्ले में जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जन चौपाल में ग्रामीणों ने बस्ती के समीप एनसीएल खड़िया प्रबंधन द्वारा वारफाल निर्माण से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। एनसीएल प्रबंधन पर प्रशासन को आगे रख ग्रामीणों की आवाज दबाने का आरोप जन चौपाल में उपस्थित जनता ने उप्र अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उपाध्यक्ष के समक्ष रखी।
नाउ टोला बस्ती में ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित जन चौपाल में खड़िया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू ने वारफाल निर्माण से क्षेत्र में प्रदूषण फैलने की बात कही और जब तक ग्रामीणों के विस्थापन पर चर्चा नहीं होती तब तक वारफॉल निर्माण रोकने की मांग को दोहराया। ग्राम प्रधान विजय गुप्ता, नाउ टोला अनुसूचित जाति समाज प्रतिनिधि राजकुमार भारती और चिल्काडाँड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पनिका ने उप्र अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान को ज्ञापन सौंप कार मांग किया कि नाउ टोला बस्ती वासियों के विस्थापन से पूर्व वारफाल निर्माण ना किया जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रहित में सहयोग के लिए हम तैयार हैं लेकिन जनहित पर विचार होनी चाहिए। प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि यदि ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं पर विचार नहीं किया जाता है तो वारफाल निर्माण रोकने के लिए सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ता प्रथम पंक्ति में खड़े रहेंगे। वहीं शक्तिनगर विशेष क्षेत्र प्राधिकरण सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता केसी जैन ने एनसीएल के विस्थापन नीति पर सवाल उठाते हुए पुनर्विचार करने की बात कही और आयोग उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के समक्ष मुद्दा को उठाने का आग्रह किया। सांसद प्रतिनिधि वेद भारत ने पूरे प्रकरण को सोनभद्र लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल के माध्यम से संसद भवन में उठाने की बात कही।
जन चौपाल में कोटा जिला पंचायत सदस्य पानपति देवी पत्नी बबलू प्रधान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, छात्र नेता मुकेश सिंह आदि सभी ने जन भावनाओं को देखते हुए वारफाल निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया। जन चौपाल के बाद उप्र अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने ग्रामीणों संग वारफ़ाल निर्माण हो रहे स्थान का मौका मुआयना किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्दि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के समक्ष मुद्दे को गंभीरता से उठाकर ठोस निर्णय निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री गुप्तेश्वर सोनी, वेद प्रकाश मिश्रा, राजा परसवार ग्राम प्रधान अविनाश, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पवन सोनी सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहीं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुनीब गुप्ता ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता-
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान की जन चौपाल में पूर्व कोटा जिला पंचायत सदस्य मुनीब गुप्ता ने भाजपा की नीतियों पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मुनीब गुप्ता के साथ दलित समाज के लोगों ने भी भारतीय जनता पार्टी में आस्था दिखाई। राम नरेश पासवान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिया।
