
संविदा ड्राइवर के ईमानदारी ने सबका दिल जीत लिया।
पैसा मोबाइल सहित बैग को महिला को लौटाया, जयंत पुलिस की सक्रियता रही सराहनीय।
जयंत। सिंगरौली जिले के जयंत पुलिस चौकी अंतर्गत जैतपुर निवासी ह्रदय लाल पनिका के इमानदारी ने सबका दिल जीत लिया। मोबाइल पैसा सहित जरूरी कागजात से भरा बैग महिला बाल विकास कर्मचारी विभा सिंह को जयंत पुलिस की मौजूदगी में ह्रदय लाल पनिका ने लौटाया तो वहां उपस्थित हर कोई उनकी ईमानदारी का कायल हो गया।
पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डाले तो महिला बाल विकास कर्मचारी विभा सिंह अपनी स्कूटी से जयंत से वैढ़न की ओर जा रही थी तभी काली मंदिर के पास ब्रेकर पार करते समय उनका बैग स्कूटी से गिर गया और बैग गिरने से अनजान विभा सिंह आगे बढ़ गई। पीछे से आ रहे एनसीएल में संविदा चालक ह्रदय लाल पनिका ने बैग को उठाकर गाड़ी को तेज गति से दौड़या ताकि महिला को उनका बैग लौटाया जा सके परंतु जयंत मुख्य तिराहा पहुंचने पर ह्रदय लाल को विवाह सिंह कहीं नजर नहीं आई। तब ह्रदय लाल पनिका बैग को लेकर अपने घर जैतपुर आ गए।
कुछ देर बाद विभा सिंह अपनी बैग को तलाश करते हुए हैरान-परेशान यज्ञशाला मोड़ पहुंची। जहां से गुजर रहे दिलीप उपाध्याय ने विभा सिंह को जयंत पुलिस चौकी में साथ चलकर आपबीती बताने को कहा। जयंत पुलिस चौकी ने विभा सिंह के मोबाइल पर फोन लगाया तो ह्रदय लाल पनिका ने फोन रिसीव करते हुए कहा कि कुछ ही देर में जयंत चौकी आकर बैग लौटा देता हूं और देखते ही देखते ह्रदय लाल पनिका बैग लेकर महिला को लौटाने पुलिस चौकी आ गए।
मोबाइल पैसा सहित जरूरी कागजात से भरा बैग पूरी तरह वैसा ही पाए जाने पर महिला बाल विकास कर्मचारी विभा सिंह के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उपहार स्वरूप कुछ पैसे ह्रदय लाल को देने की पेशकश की तो संविदा चालक ने अपना फर्ज बता कर लेने से इंकार कर दिया। जैतपुर निवासी ह्रदय लाल पनिका की ईमानदारी की चर्चा पुलिस चौकी में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के जबान पर देखने को मिली।
