
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “राहुल भैया” के जन्मदिन पर कांग्रेस ने किया सफाईकर्मीयों व पत्रकारों का सम्मान
सिंगरौली: पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल भैया के जन्मदिन के अवसर पर सिंगरौली कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने केक काटकर एवं जिले में कार्यरत कोर्णाक आल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार हूं एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। सिंगरौली जिले के बैढ़न में स्थित सामुदायिक भवन में कांग्रेसियों के द्वारा पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल भैया के जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें कि जिले के सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न दलों के लोग भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों ने याद किया
पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य को रखते हुए कहा कि राहुल भैया के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना जितनी की जाए उतनी कम है उनके दरवाजे पर कोई भी व्यक्ति जब निराश होकर पहुंचा है उसे प्रसन्नता ही मिली है जिस कार्यों को लेकर आम जनमानस जाते हैं कोरोना काल के समय अस्पताल के मरीजों एवं उनके सेवादारों को लेकर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने जिक्र करते हुए कहा कि लगभग प्रतिदिन 350 लंच पैकेट का वितरण उनके एवं उनकी टीम के द्वारा जिले के जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में किया गया इसके साथ ही इस पूरे कार्यक्रम को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष के द्वारा कार्यों की सराहना की गई एवं गोपनीय रूप से मदद स्वरूप आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया गया इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह को याद कर श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे कद्दावर नेता जिन्होंने सारे नियमों को शिथिल करते हुए लोगों की भलाई की है आज उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है परंतु कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे कार्यों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है
पत्रकारों एवं सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान
कोरोना काल के समय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जमीनी स्तर पर कार्यरत समस्त सफाई कर्मियों के कार्यों को सभागार में याद किया गया इसके साथ ही जान जोखिम में डालकर समाज हित में कार्य करने वाले पत्रकारों का भी श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मान किया गया।
कोरोना में परिवारों को खोने वाले बच्चों को दिया गया मदद का भरोसा
कोरोना कॉल में काल के गाल में समा चुके ऐसे परिवार के बच्चों को सहायता दी गई जोकि करो ना कॉल के समय अपने माता-पिता को गवा चुके हैं सम्मान स्वरूप कुछ आर्थिक सहायता एवं ऐसे बच्चों को वंदना हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा संबंधित मदद का भरोसा वंदना हॉस्पिटल के संचालक के द्वारा दिया गया
