
शक्तिनगर। एनटीपीसी-सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में मनाये जा रहे हिन्दी पखवाड़ा सप्ताह अंतर्गत स्थानीय ग्राम प्रधान तथा समाचार एजेसियों के प्रतिनिधियों के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन बुधवार को कर्मचारी विकास केन्द्र सभागार में किया गया। मानव संसाधन व राजभाषा वरिष्ठ प्रबंधक ओम प्रकाश ने समाचार पत्र प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए विचार गोष्ठी की विषय वस्तु से अवगत कराने के साथ गोष्ठी आरंभ हुई। ‘कोविड वैक्सीन प्राणरक्षक है’ तथा ‘नशा मुक्ति स्वस्थ जीवन का आधार है’ विषय पर अपने सम्बोधन के क्रम में सभी अतिथियों ने प्रेरक विचार रखे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार सच्चेंद्र दूबे ने स्थानीय क्षेत्रीय जनता को कोविड वैक्सीन लगवाने का अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन चिकित्सा वैज्ञानिकों की अद्वितीय खोज है, जो कोविड से प्राण रक्षा करने में अत्यंत कारगर है।
पत्रकार अनिल सिंह ने अपने उद्बोधन में कोविड वैक्सीन बनाने वाले चिकित्सा मनिषियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड का टीकाकरण हर एक को कराना, अपने परिवार की खुशहाली के लिए आवश्यक है। यदि टीकाकरण में थोड़ी असुविधा हो तो भी अपना और अपने परिवारजनों का टीकाकर कराना बुद्विमानी का कार्य है। ग्राम प्रधान कोटा प्रमोद तिवारी ने कोविड-19 से बचाव के लिए सिंगरौली विद्युत गृह द्वारा उठाए गए कदमों एवं प्रयासों को काबिले-तारीफ बताते हुए कोरोना काल में सेवा-सहायता के कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया तथा नशा मुक्ति पर अपने विचार रखते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की सलाह रखी।
परसवार राजा ग्राम प्रधान अविनाश कुमार ने नशा को समाज परिवार के पतन का कारण बताते हुए नशा मुक्ति में हर वर्ग के सहयोग को आवश्यक बताया। चिल्काडाड बीडीसी प्रतिनिधि रंजीत कुशवाहा ने अपने विचार रखते हुए कोरोना काल में सिंगरौली विद्युत गृह द्वारा स्थानीय, ग्रामीण, क्षेत्रीय जनता के हित में किये गये सहयोग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नशा, नास का कारण है। इस पाप से बचने के लिए पंचायत स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं जो नाकाफी है। नशा मुक्ति में प्रशासनिक स्तर से लगायत व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास होने चाहिए। चूकि ग्राम प्रधान एवं संवाद प्रमुख गण संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में सहभागी थे, इस नाते स्थानीय क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चाएं हुई।
