
पूर्व भाजपा नेत्री नीलम शरण के सौजन्य से निर्मित हुआ खड़िया बाजार पुलिस सहायता केंद्र।
शक्तिनगर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शक्तिनगर थाना परिसर में निर्मित महिला हेल्प डेस्क का सोनभद्र जिला अधिकारी अभिषेक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से अनावरण किया। साथ ही तेलगवां बॉर्डर व खड़िया बाजार में नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण किया। खड़िया बाजार पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम श्याम किशोर शरण के सौजन्य से हुआ है। नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र में सभी आवश्यक वस्तुओं से सुसज्जित करा कर पुलिस प्रशासन को श्रीमती नीलम शरण द्वारा भेंट किया गया है।
जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने श्रीमती नीलम शरण को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह श्रीमती नीलम श्याम किशोर शरण जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जहां हर कोई सिर्फ लाभ कमाना चाहता है वहां ऐसे बहुत कम लोग हैं जो सार्वजनिक निर्माण में सहयोग कर सकें। आपके द्वारा खड़िया बाजार पुलिस सहायता केंद्र भवन का निर्माण कराए जाने से सोनभद्र पुलिस प्रशासन आपकी आभारी है।
खड़िया बाजार नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र के अनावरण के अवसर पर पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र, शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, खड़िया बाजार ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू, भाजपा नेता भरत भूषण अग्रवाल, युवा समाजसेवी आशीष चौबे सहित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
