
ॐ साई राम समिति ने प्रशिक्षण उपरांत छात्राओं में बांटे प्रमाण पत्र।
बीना। ब्यूटीशियन एवं सिलाई बुनाई कोर्स की छह माह प्रशिक्षण पूरी कर चुकी छात्राओं व युवतियों को ॐ साई राम समिति द्वारा शनिवार को बीना के राधा कृष्ण मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र बांटे गए। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विहिप जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल व विहिप जिला संरक्षक अशोक गुप्ता ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं को प्रमाण पत्र बांटा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरएसएस नगर कार्यवाह डॉ० वीर अभिमन्यु ने महिला सशक्तिकरण विषय को विस्तार से समझाया।
ॐ साई राम समिति संचालिका निर्मला राय ने बताया कि आसपास के छात्राओं व युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु समिति का एक छोटा सा प्रयास है। जिसके द्वारा छः महीने की प्रशिक्षण प्राप्त कर युवतियां अपने पैरों पर खड़े होकर महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ कर रही हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधा कृष्णा मंदिर मुख्य पुजारी अजय शास्त्री, जमशिला प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मातृशक्ति बीना प्रखंड संयोजिका शशी सिंह, बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल मंत्री माधुरी मिश्रा व अनीता साहनी, भारतीय मजदूर संघ नेता केवी राय व ओम प्रकाश टंडन सहित दो दर्जन से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं।