
Crime Newsसोनभद्र
बलात्कार के फरार आरोपी के घर की हुई कुर्की, जब्त हुई संपत्ति।
शक्तिनगर पुलिस ने मुनादी के बाद फरार आरोपी के घर का किया कुर्की।
शक्तिनगर। दुद्धिचुआ बैरियर समीप जीएम कार्यालय के पीछे निवासरत बलात्कार के मुख्य आरोपी रोहित सिंह गौड़ उर्फ़ रोहिणी सिंह मरावी पुत्र मोहर सिंह मरावी स्थायी निवासी पराई पोस्ट करतुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली के घर की कुर्की व संपत्ति जब्ती शुक्रवार दोपहर को प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में हुआ।
दुष्कर्म आरोपी रोहित सिंह गौड़ घटना को अंजाम देने के बाद से फ़रार था।जिसकी धर पकड़ के लिए शक्तिनगर पुलिस द्वारा कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली थी तब न्यायालय ने आरोपी के घर की मुनादी व कुर्की का आदेश दिया। जिसका पालन करते हुए शुक्रवार को फ़रार आरोपी के घर व संपत्ति की कुर्की की गई।
