
गाजे बाजे के साथ निकला भव्य कलश यात्रा।
शक्तिनगर। खड़िया बाज़ार में स्थित मनोकामना सिद्ध भगवान हनुमान मंदिर में सोमवार को दोपहर तीन बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बड़े ही भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं भारी संख्या देंखने को मिली। इस दौरान भक्ति रस में डूबी महिलाएं बाजे की धुन पर झूम रही थी। कलश यात्रा मंदिर के महंत मदन गोपाल दास समेत नेतलाल व चंदन महाराज द्वारा आयोजक मंडल की निगरानी में निकाला गया। 101 महिलाओं द्वारा अपने घर से कलश लेकर कलश यात्रा में सम्मिलित हुई कलश यात्रा मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर से शुरू होकर खड़िया बाजार के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची। फिर पुनः हनुमान मंदिर पहुँचकर कलश पूजा बेदी पर स्थापित किया गया। जिसके पश्चात श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ किया गया।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से सम्मिलित कशिश बंसल, भोला सोनी, भोला पटेल, पूर्व प्रधान ब्रिज बिहारी यादव, पहलवान जी, मुकेश गुप्ता, रामपति पटेल, श्रवण पटेल, विजय पटेल, अशोक चौबे, अशोक गुप्ता, रामबाबू अग्रवाल, छोटे लाल वर्मा, श्याम किशोर शरण व हरि शंकर पटेल मौजूद रहे।
