
चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा।
बीना पुलिस चौकी की ताबड़तोड़ कार्यवाही से चोरों में मचा हड़कंप।
बीना (शक्तिनगर)। चोरी करने के नियत से बीना मस्जिद के पास से चोरी की योजना बनाते तीन युवकों कोमल भारती पुत्र बाजी लाल भारती निवासी कोहारौलिया उम्र 23 वर्ष, योगेश इन्दौलीया पुत्र सुरेश चंद्र इन्दौलीया निवासी अभयोदपुरा थाना अछनेरा जिला आगरा उम्र 33 वर्ष एवं सुदर्शन भारती पुत्र स्व0राजमन भारती निवासी चिल्काडांड उम्र 51 वर्ष को चोरी करने में सहायक उपकरण सब्बल, लोहे का रॉड, दो पिलास, दो चाबी का गुच्छा व दो टॉर्च सहित बीना पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अश्वनी राय ने प्रधान आरक्षक रुस्तम खां और आरक्षक मंगला प्रसाद गुप्ता के साथ दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
विगत दिनों में बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर नकेल कसने का कार्य पुलिस ने शुरू कर दिया है और चोरों व चोरी की नियत रखने वालों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा रखी है। बीना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अश्वनी राय ने बताया कि पिपरी क्षेत्राधिकारी व शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर बीना मस्जिद के पास से चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। किसी भी सूरत में अवैध कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा और ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्तियों पर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।
