
पुनर्वास, मुआवजा, ओवरब्रिज व सड़क निर्माण के संबंध में सोनभद्र सांसद को सौंपा ज्ञापन।
शक्तिनगर। चिल्काडाँड़ ग्राम पंचायत पहुँच मार्ग हेतु रेलवे ओवरब्रिज, पीडब्लूडी मोड़ व तेलगवां बॉर्डर से कोटा बस्ती तिराहा एवं खड़िया बाजार चौराहा से पंचवटी गेस्ट हाउस तक क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण और एनसीएल द्वारा अधिकृत भूमि का मुआवजा व पुनर्वास लाभ दिलाने के संबंध में भाजपा युवा नेता आनंद पांडेय, विस्थापित सर्वजीत चौबे व रवि कुशवाहा ने सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल को दिल्ली में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए सांसद ने संबंधित मंत्रालयों व कंपनी प्रबंधन को पत्रक जारी कर समस्या से अवगत कराते हुए जल्दी निस्तारण की बात कही है।
सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने रेलमंत्री, कोयला मंत्री व एनटीपीसी सीएमडी को जारी किया पत्रक।
सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को जारी पत्रक में कहा कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल द्वारा वर्ष 1981 में भैरवाँ, योगिचौरा, मर्रक, मिसिरा, कोहरौल आदि सम्पूर्ण भूमि अधिग्रहण के 40 वर्ष बीतने के बाद भी किसानों का पुनर्वास अभी तक नहीं किया गया है। जबकि 1957 सीबी एक्ट के तहत सेक्शन नाइन लगते ही अधिगृहित जमीन का मुआवजा व पुनर्वास लाभ मिलना चाहिए था। लेकिन एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण वर्तमान में भी मुआवजा व विस्थापन की समस्या बनी हुई है। कोयला मंत्री से सांसद ने उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को जारी पत्रक में सांसद पकौड़ी लाल कोल ने शक्तिनगर रेलवे स्टेशन समीप चिल्काडाँड़ ग्राम पंचायत में पहुँच मार्ग हेतु ओवरब्रिज निर्माण की मांग करते हुए बताया कि लगभग 25 हजार की आबादी 50 मीटर रेलवे अंडरपास से गुजरने को विवश है और आम जनमानस को प्रतिदिन कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
एनटीपीसी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को जारी पत्रक में अपने विस्थापित गांव चिल्काडाँड़ में ओवरब्रिज निर्माण में सहयोग करने और पीडब्ल्यूडी मोड़ व तेलगवां बॉर्डर से कोटा तिराहा एवं खड़िया बाजार चौराहे से पंचवटी गेस्ट हाउस तक क्षतिग्रस्त मार्ग के मरम्मत व निर्माण के लिए निर्देशित किया।
