
उर्जान्चल। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डॉ० रामकरन निर्मल का मंगलवार को युवा सपा नेता सुरेंद्र यादव उर्फ जोंटी एवं मुकेश सिंह के नेतृत्व में ऊर्जांचल प्रथम आगमन पर युवा समाजवादियों ने शक्तिनगर बस स्टैंड चौराहे पर भव्य स्वागत किया। फिर बाइक एवं चार पहिया गाड़ियों के काफिले के साथ एनसीएल खड़िया परियोजना आवासीय परिसर स्थित सपा नेता सुरेंद्र यादव उर्फ जोंटी के घर पहुंचकर लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया।

सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डॉ० रामकरन निर्मल के सोनभद्र जिले में प्रथम आगमन पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसी क्रम में ऊर्जांचल पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का युवा समाजवादियों ने जोरदार स्वागत करते हुए भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। स्वागत के बाद लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक करके जमीनी हकीकत को जाना और फीडबैक लिया।
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डॉ०रामकरन निर्मल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वर्तमान योगी सरकार हर एजेंडा पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। समाजवादी पार्टी विचारधारा के आगे किसी भी विचारधारा का टिकना नामुमकिन है। भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए श्री निर्मल ने कहा कि हवाई अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक सब कुछ इस सरकार ने निजीकरण करने की ओर कदम बढ़ा दिया है जिसके दूरगामी परिणाम बहुत गलत होंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का प्रचंड बहुमत से मूड बना लिया है।

ओबरा विधानसभा पूर्व सपा विधायक प्रत्याशी डॉ० रवि गौड़ उर्फ बड़कू ने उपस्थित सभी समाजवादियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में समय बहुत कम रह गया है इसलिए आप सभी गांव गांव में पार्टी के नीतियों को पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर वरिष्ठ युवा सपा नेता प्रशांत सिंह, रमेश यादव, सोनभद्र लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष जितेश, अजीत कनौजिया, अंबुज शुक्ला, राजू ठाकुर, गुड्डू साहू, राजेश एवं सोनू सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
