
कोटा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत मुफ्त राशन वितरित।
शक्तिनगर। सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी द्वारा प्रदेश में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोनभद्र जिले के कोटा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री जन कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी एवं नोडल अधिकारी राज बहादुर सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को लाभार्थियों में राशन व झोला का वितरण करके किया गया। “संपूर्ण आहार स्वास्थ्य परिवार” के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उचित मूल्य दुकान पर प्रत्येक लाभार्थी को पांच किलो चावल या गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोटा ग्राम पंचायत में सौ लाभार्थियों में झोला एवं राशन वितरण किया गया। ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी ने बताया कि सुचारू रूप से राशन का वितरण रविवार से होगा।
