
मुहर्रम त्यौहार को लेकर शक्तिनगर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।
कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घरों में त्यौहार मनाए।
शक्तिनगर। मुहर्रम त्यौहार को लेकर शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित ताजियादारो से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घरों में रहकर त्यौहार मनाने एवं जुलूस नहीं निकालने का अपील किया गया। कर्बला की मिट्टी लाने के लिए सिर्फ तीन लोग ही जाएं और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें और मुहर्रम पर्व पर शांति और सौहार्द का मिसाल कायम करें ।
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित ताजियादारो एवं प्रबुद्धजनों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम त्यौहार को लेकर किसी भी प्रकार से सार्वजनिक तौर पर एकत्रित ना हो और घरों में रहकर अपने परिवार के साथ मातम का पर्व शांतिप्रिय ढंग से मनाए और किसी भी जाति व धर्म को ठेस न पहुंचे, इस बात का विशेष ख्याल रखें। यदि किसी भी शरारती तत्व द्वारा त्यौहार में खलल पैदा करने की कोशिश की जा रही है तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें। अराजक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कमेटी बैठक में मुख्य रूप से एसएसआई संतोष यादव, चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल, कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी, खड़िया बाजार ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू, बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र सिंह, हुसैनी कमेटी सदर किस्मत अली, मोइनुद्दीन अंसारी, बादल हुसैन, रहमत अली, दीपक कुमार उर्फ लोकई, अनवर अली एवं निहाल अहमद सहित नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
