
सोनभद्र
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई।
सोनभद्र। पुलिस लाईन चुर्क सभागार में शनिवार को सेवानिवृत्त 21 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा शाँल भेंटकर भावभीनी विदाई दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी।

जनपद से सेवानिवृत्त हुए 21 पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाईन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान प्राप्त अपने अनुभवों को साझा किया। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंगवस्त्र भेंटकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके द्वारा भविष्य मे किसी भी प्रकार की समस्या में विभाग द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मीडिया सेल प्रभारी सीपी पांडेय सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।
