
डीजल चोरी में तीन गाड़ी सीज व एक चालक पर मुकदमा दर्ज।
शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र में संविदा पर लगे वाहन संख्या 67, 90 व 59 के चालकों द्वारा खदान क्षेत्र में अवैध डीजल चोरी की सूचना मिलने पर मुस्तैदी दिखाते हुए एनसीएल सुरक्षा कर्मी सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह ने टीम के साथ घेरेबंदी कर तीनों गाड़ियों को धर दबोचा लेकिन वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहे। एनसीएल सुरक्षा प्रहरियों ने तीनो गाड़ियों यूपी 64 एटी 4419, यूपी 64 एटी 9975 और यूपी 64 एटी 8156 को पकड़कर एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर पार्किंग में खड़ा करा दिया। पकड़े गए वाहनों में एक बोलेरो, एक कैंपर एवं एक तूफान गाड़ी है। जिसमें कैंपर से दो जरकिन में दस लीटर डीजल बरामद हुआ और अन्य दो वाहनों से कोई चोरी का सामान नहीं मिला। पूरे प्रकरण में एनसीएल खड़िया सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच व कार्रवाई उपरांत शक्तिनगर थाने को लिखित सूचना दिया गया। जिसके पश्चात शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने तीनों वाहनों को सीज करते हुए कैंपर चालक सत्येंद्र गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता अनुसार उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एनसीएल सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी से खदान में पकड़े गए डीजल चोरी करते वाहन।
सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह के कुशल निर्देशन व सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने डीजल चोरी की सूचना मिलते ही खदान बैरियर को सील बंद कर नाकेबंदी किया और समय रहते वाहनों को धर दबोचा। शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने एनसीएल सुरक्षा कर्मियों द्वारा मुस्तैदी व साहस दिखाए जाने की प्रशंसा किया और मंगलवार की घटना में शुक्रवार को कार्रवाई के सवाल पर बताया कि एनसीएल खड़िया सुरक्षा विभाग द्वारा अपनी विभागीय जांच करने के उपरांत तहरीर दिया गया, जिसे संज्ञान लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई किया और जांच जारी है।
