
Crime Newsसिंगरौलीसोनभद्र
रेप केस में फरार अपराधी के घर की हुई मुनादी।
बलात्कार में वांछित अपराधी के घर पुलिस ने चस्पा किए न्यायालय के आदेश।
शक्तिनगर। दुष्कर्म अपराध में फरार चल रहे अभियुक्त रोहित सिंह गौड़ उर्फ रोहिणी सिंह मरावी पुत्र मोहन सिंह मरावी निवासी पराई पोस्ट करतुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली वर्तमान पता दूधिचुआ बैरियर के पीछे थाना शक्तिनगर के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही थी परंतु गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी रोहित सिंह गौड़ फरार रहते हुए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिस कारण आरोपी रोहित सिंह गौड़ की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी।
पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भाग रहे दुष्कर्म के आरोपी रोहित सिंह गौड़ के दूधिचुआ बैरियर के पीछे स्थित घर पर माननीय न्यायालय के आदेश को चस्पा कर, शक्तिनगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक की निगरानी में मुनादी की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया।
