
शक्तिनगर। एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाकर प्रेमी युगल सुमारी एवं राम अवतार ने ईश्वर को साक्षी मानकर शादी कर लिया। प्रेमी युगल छत्तीसगढ़ अंबिकापुर का रहने वाले है। प्राप्त जानकारी अनुसार सुमारी कुमारी पिता सुरेश सिंह निवासी कालगासा गांव एवं राम अवतार सिंह निवासी नवापारा खुर्द गांव थाना दरिमा जिला सरगुजा स्टेट छत्तीसगढ़, दोनों के बीच पिछले लगभग 6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों आपसी रजामंदी से अग्नि के सात फेरे लेकर शादी रचा लिए है। युवक राम अवतार सिंह वर्तमान में एनसीएल दूधिचुआ परियोजना में कार्यरत हैं।
