
शक्तिनगर। नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड सिंगरौली द्वारा अपने कर्मचारियों एवं आसपास के ग्रामीणों के लिए दो दिवसीय कोविड वैक्सीन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एनसीएल निदेशक एवं कार्मिक आरएन दुबे ने एनसीएल खड़िया परियोजना के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित वैक्सीन उत्सव का सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। वैक्सीन लगाने के लिए कुल चार सेंटर बनाए गए हैं। वैक्सीन सेंटर पर भारी मात्रा में टीकाकरण का लाभ उठाने के लिए एनसीएल कर्मचारी एवं आसपास के रहवासियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सेंटर पर कोरोना दिशानिर्देशों का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर खड़िया परियोजना मुख्य महाप्रबंधक राजीव कुमार, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) संजीव चंद्र राय, उप कार्मिक प्रबंधक पाड़ी पंकज पांडे, डीएवी विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या पांडे, सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह एवं संजय पांडे सहित परियोजना के सभी मजदूर नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


एनसीएल सिंगरौली ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु दो व तीन अगस्त को कोविड वैक्सीन उत्सव मनाने का संकल्प लिया था और लक्ष्य निर्धारित किया था कि दो दिनों में अधिकांश लोगों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाया जाएगा। सोमवार को एनसीएल खड़िया परियोजना के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कोविड वैक्सीन उत्सव का निदेशक वित्त व कार्मिक आरएन दुबे ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वैक्सीन सेंटर पहुंचने पर निदेशक कार्मिक का एनसीएल खड़िया मुख्य महाप्रबंधक एवं डीएवी प्रधानाचार्या द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

एनसीएल निदेशक वित्त एवं कार्मिक आरएन दुबे ने वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित डॉक्टरों से टीकाकरण अभियान की जानकारी एकत्रित किया।

