
रेणुकूट। पूर्वोत्तर मध्य रेलवे के धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने गुरुवार को रेणुकूट स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ रेड मड लोडिंग की संभावना पर बैठक किया और गढ़वा रोड स्थित ग्रासिम केमिकल इंडस्ट्रीज के साथ कारोबार को बढ़ाने हेतु बैठक किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने ओबरा शीक लाइन, चोपन कंट्रोल, चोपन में निर्माणाधीन नए प्लेटफार्म, पैदल ऊपरी पुल एवं सेल्फ प्रोपेल्ड मेडिकल वैन का निरीक्षण किया।
इस दौरान वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके पांडेय, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी एके राय, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार, वरीय मंडल यांत्रिक इंजीनियर एचसी भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
