
सोनभद्र
सावन का पहला सोमवार: शिव भक्तों ने घरों और मंदिरों में की आराधना व जलाभिषेक।
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने एनटीपीसी शिव मंदिर में की पूजा आराधना।
उर्जान्चल। श्रावण मास के पहले सोमवार पर भक्तों ने शिव आराधना कर सुख शांति की कामना किया। कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए और वर्षों की भांति इस बार श्रद्धालुओं की संख्या शिव मंदिरों में कम संख्या में रही।

ऊर्जांचल में एनटीपीसी शिव मंदिर, आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर, कोहरौल शिव मंदिर, एनसीएल खड़िया शिव मंदिर और अंबेडकर नगर स्थित शिव मंदिर पर सुबह चार बजे रुद्राभिषेक किया गया, उसके बाद श्रद्धालुओं को जलाभिषेक किया।

शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शिवालय में आराधना व जलाभिषेक करके क्षेत्र में सुख शांति की कामना किया।
