
बिना परमिट हो रहा था कोयला परिवहन, वन विभाग ने ट्रकों को किया सीज।
रेणुकूट। सोनभद्र जिले के ऊर्जांचल में स्थित कोयला खदानों से ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयला परिवहन के दौरान विभिन्न तरह के खेल, कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर पुलिस और वन विभाग द्वारा कार्यवाही कर ट्रांसपोर्टरों के काले कारनामे का खुलासा किया जाता रहा है। ताजा मामला रेणुकूट से जुड़ा हुआ है, जहां प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन मिश्रा के निर्देश पर पिपरी वन विभाग रेंजर बीके पांडे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रविवार की सुबह बगैर ट्रांजिट परमिट के कोयला ढुलाई कर रहेत वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

सोनभद्र जिले में कुछ लोगों द्वारा बगैर ट्रांजिट परमिट के कोयला परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है। रविवार को वन विभाग की टीम ने बगैर परमिट के तीन ट्रकों को पकड़कर इस तरह के सिंडिकेट का खुलासा किया।
पिपरी रेंजर पीके पांडे ने बताया कि डीएफओ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र से लगातार बगैर ट्रांजिट परमिट के गाड़ियां पार हो रही हैं। सूचना पर अमल करते हुए फ्री रेंजर रविवार की भोर में वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर कुंवारी गांव के समीप जब वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो अनपरा की ओर से तीन रखें कोयला लेकर आते दिखी। तीनो ट्रकों को रोककर जब कागजात की जांच की गई तो उनके पास ट्रांजिट परमिट उपलब्ध नहीं था। ट्रकों को पकड़कर पिपरी स्थित रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया।
सोनभद्र प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन मिश्रा ने कहा कि बगैर परमिट के कोयला परिवहन करने एवं कराने में शामिल लोगों को चिन्हित कर खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
