
सोनभद्र
टैंकर व ट्रेलर की भिड़त में आधा दर्जन लोग घायल, गंभीर रूप से घायल तीन हुए रेफर।
सोनभद्र। शक्तिनगर वाराणसी राजमार्ग जिसे किलर रोड ग्राम से भी जानते हैं, पर अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवां गांव के समीप धनवार मोड़ के पास ट्रेलर व टैंकर की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला लेकर ट्रेलर चोपन के तरफ जा रहा था। धनवार मोड़ के पास डीजल टैंकर से आमने सामने सीधी भिड़ंत हो गया। घटना के बाद आधा दर्जन लोग घायल हो गये। आनन फानन मे मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को डिबुलगंज चिकित्सालय मे भर्ती कराया। गंभीर घायल लोगो को सोनभद्र जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
