
भैरवाँ में लाखों रुपए से निर्मित सार्वजनिक शौचालय बना शो पीस।
म्योरपुर बीडीओ सहित पंचायत सचिव को पत्र लिखकर जनहित की समस्याओं से कराया अवगत।
बीना (सोनभद्र)। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिसिरा के भैरवाँ गांव में एनसीएल कृष्णशीला द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय 2018-19 मे बनकर तैयार हुआ था। जिसमें हैंडपंप व समरसेबुल जैसे उपकरण लगाऐ गए थे। लेकिन दस दिन बाद ही हैंडपम्प व समरसेबुल खराब हो जाने के कारण वर्षों से शौचालय प्रयोग में नहीं है और शो पीस बनकर खड़ा है।
वर्षों से बंद है मिसिरा पंचायत में सार्वजनिक शौचालय।
ग्राम पंचायत सदस्य उपेंद्र पान्डेय ने खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर व पंचायत सचिव मिसिरा ग्राम सभा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि एनसीएल कृष्णशीला क्षेत्र सीएसआर के द्वारा हुए शौचालय निर्माण के 10 दिन बीतने के बाद हैंडपंप व समरसेबुल खराब हो गया। जिसकी सूचना 12-2-20 को परियोजना प्रबंधन को दी गई थी। उक्त विषय पर सीएसआर अधिकारी द्वारा बताया गया कि शौचालय निर्माण होने के बाद ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दिया गया है। सार्वजनिक शौचालय की देखरेख पंचायत करेगी तथा तत्कालीन ग्राम प्रधान को भी सूचना दी गई थी, लेकिन तब से लेकर आज तक इसको दुरुस्त नहीं किया जा सका है। जिससे बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। जिसे तत्काल मरम्मत कराना अतिआवश्यक हो गया है।

मिश्रा ग्राम पंचायत सचिव निर्भय सिंह को उनका पक्ष जानने के लिए कई बार फोन लगाया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
म्योरपुर वीडिओ ने फोन पर बताया कि पंचायत सचिव से वार्ता कर जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।
