
सोनभद्र
अवैध बालू परिवहन में लिप्त दो ट्रकों को खनिज विभाग ने किया सीज।
सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अवैध बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रकों पर नकेल कसने के उद्देश्य से बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खनन विभाग ने विशेष अभियान के तहत चेकिंग के दौरान नकटू बैरियर से मंगलवार को दो ट्रकों को सीज करके स्थानीय बीजपुर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक न0 यू पी 62 ए टी 9731 व यू पी 67 ए टी 0799 ओवर लोड बालू लादकर अवैध परिवहन कर रहे थे। जिन्हें खनन विभाग के अधिकारियों ने सीज कर दिया।
